भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉक्सिंग डे टेस्ट में भारतीय टीम ने शानदार खेल दिखायाहै. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत 277/5 रन बनाकर मजबूत स्थिति में पहुंच गयाहै. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 195 रन बनाए थे.जवाब में भारत ने कुल 82 रनों की बढ़त हासिल कर ली है. इस बढ़त के साथ ऐसा स्टैटसामने आया है, जिसे पढ़ने के बाद ऑस्ट्रेलिया वालों के चेहरे ज़रूर उतर जाएंगे.ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट के इतिहास में ऐसा सिर्फ दूसरी बार हुआ है कि स्टीव स्मिथप्लेइंग इलेवन में शामिल हैं और लगातार दूसरे मैच में उनकी टीम पहली पारी में पिछड़गई. वीडियो देखिए.