मेलबर्न टेस्ट ऑस्ट्रेलिया और भारत दोनों के लिए यादगार हो गया है. भारतीय टीमएडिलेड की हार का बदला लेने के लिए उतरी थी. और ले भी लिया. ऑस्ट्रेलिया की टीम इससीरीज में पहली बार 200 के पार तो निकली, लेकिन ये 200 भी उन्हें एक बुरा सपना याददिला गए. मेलबर्न टेस्ट की दूसरी पारी के 200 रन, इस सीरीज के दो मैचों के बादऑस्ट्रेलिया का हाईएस्ट स्कोर है. साल 1887 के बाद पहली बार ऑस्ट्रेलिया का अपने घरमें ऐसा हाल हुआ है. होम टेस्ट सीरीज के पहले दो मैचों के बाद ऑस्ट्रेलिया का सबसेछोटा हाईएस्ट टोटल 150 रन है. यह 1887 में इंग्लैंड के खिलाफ आया था. देखिए वीडियो.