भारतीय टीम 26 दिसंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज़ का दूसरा टेस्ट खेलने उतरेगी. उस टेस्ट के लिए टीम इंडिया ने अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है. भारतीय टीम की ओपनिंग जोड़ी पर बहुत सारे सवाल उठाए जा रहे थे. ऐसे में मयंक अग्रवाल के जोड़ीदार के रूप में शुभमन गिल को टीम में चुना गया है. टीम के दूसरे ओपनर मयंक अग्रवाल के लिए ये एक खास मौका है. क्योंकि दो साल पहले जिस मेलबर्न क्रिकेट मैदान पर उन्होंने अपना टेस्ट डेब्यू किया था. अब एक बार फिर से वो उसी मैदान पर मुकाबला खेलने के लिए उतरने वाले हैं. देखिए वीडियो.