Paris Olympics 2024 में भारतीय हॉकी टीम ने ब्रॉन्ज मेडल (Indian Hockey Team winBronze Medal) अपने नाम कर लिया है. ये इस ओलंपिक्स में भारत का चौथा मेडल है. मैचमें भारत ने स्पेन को 2-1 से मात दी. मैच के हीरो रहे भारतीय टीम के कप्तानहरमनप्रीत सिंह (Harmanpreet Singh). 1972 के बाद ये पहली बार है जब भारतीय हॉकीटीम ने लगातार दो ओलंपिक्स में मेडल जीते हैं.