अंडर 19 वर्ल्डकप के वो बल्लेबाज़ जिन्हें जीत के बाद उभरता सितारा कहा जाने लगा है!
भारत ने इंग्लैंड को चार विकेट से हराया था.
Advertisement
2000 में मोहम्मद कैफ, 2008 में विराट कोहली, 2012 में उन्मुक्त चंद, 2018 में पृथ्वी शॉ और 2022 में यश धुल. ये सभी नाम भारतीय क्रिकेट के अंडर 19 युग में हमेशा याद किए जाएंगे. शनिवार देर रात यश ढुल की टीम ने नॉर्थ साउंड मैदान पर इतिहास रच दिया है. भारत ने इंग्लैंड को चार विकेट से हराकर अंडर-19 विश्वकप ट्रॉफी जीत ली है. इस जीत के साथ यश भारतीय क्रिकेट हिस्ट्री में उन कप्तानों की लिस्ट में जुड़ गए हैं. जिन्होंने विश्वकप खिताब जीता है. टीम इंडिया के लिए वैसे तो इस विश्वकप सभी खिलाड़ियों ने बेमिसाल क्रिकेट खेली और टीम को ट्रॉफी दिलाई. लेकिन कुछ ऐसे बल्लेबाज़ रहे. जिनकी बैटिंग की शैली ने इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश जैसे तमाम देशों को चित्त कर दिया. देखिए वीडियो.