साउथ अफ्रीका वर्सेज़ इंडिया. पुणे. दूसरा टेस्ट. दूसरे दिन टीम इंडिया ने 601 रनोंपर अपनी पहली पारी घोषित कर दी थी. दिन का खेल खत्म होने तक साउथ अफ्रीका के तीनविकेट भी निकाल लिए थे. 36 रनों के स्कोर पर. उम्मीद थी कि तीसरे दिन लंच तक पूरीटीम पवेलियन पहुंच जाएगी. पर हो गया उल्टा. इस वीडियो में देखिए.