इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल एथर्टन ने ICC पर निशाना साधा है. उन्होंने दटाइम्स के कॉलम में लिखा कि क्रिकेट की सर्वोच्च संस्था को पैसों के लालच मेंभारत-पाकिस्तान मैच कराना बंद कर देना चाहिए. इसकी जगह मेरिट के बेसिस परकार्यक्रम तैयार किया जाना चाहिए. एथर्टन ने कॉलम में और क्या लिखा? जानने के लिएदेखिए वीडियो.