चेन्नई में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में बांग्लादेश के पेसर हसन महमूद ने कमालकर दिया है. उन्होेंने रोहित, कोहली और गिल को पवेलियन भेजा. हसन की खासियत पेस,कंट्रोल और स्विंग है. 24 साल के हसन ने अपने दूसरे टेस्ट मैच में ही फ़ाइव विकेटहॉल ले लिया था. इस टेस्ट से पहले उनके नाम तीन टेस्ट में 14 विकेट्स थे.बांग्लादेश के लक्ष्मीपुर जिले से आने वाले हसन ने ऋषभ पंत को भी आउट किया.