चेतेश्वर पुजारा. टीम इंडिया की नई दीवार. ऑस्ट्रेलिया में पिछली टेस्ट सीरीज जीतके हीरो. पुजारा क्रीज पर होते हैं, तो बोलर्स को चौके खाने में भी एक्स्ट्रा मेहनतकरनी पड़ती है. एकदम धैर्य के साथ अपना वक्त लेकर खेलने वाले पुजारा की इस स्टाइलपर जोक्स भी बहुत बनते हैं. लेकिन उनकी यह स्टाइल लगभग हर बार बेहतरीन रिजल्ट देकरजाती है. देखिये ये वीडियो...