केपटाउन में साउथ अफ्रीका ने टीम इंडिया को सात विकेट से हराकर टेस्ट सीरीज परकब्जा जमा लिया. साउथ अफ्रीका की जीत के हीरो कीगन पीटरसन रहे. पीटरसन ने बल्ले सेधमाल मचाते हुए चौथी पारी में 82 रन बनाए. कीगन पीटरसन ने साउथ अफ्रीका की पहलीपारी में भी 72 रन का योगदान दिया था. इस हार के साथ ही भारत का साउथ अफ्रीका मेंपहली बार टेस्ट सीरीज जीतने का सपना टूट गया. सेंचुरियन टेस्ट जीतने के बाद अगले दोटेस्ट में टीम इंडिया को हार मिली. देखिए वीडियो.