भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की सीरीज़ में से तीन टेस्ट हो चुके हैं. पिचपर कोई विवाद हो नहीं पा रहा था. फिर आया चौथा टेस्ट. टेस्ट से तक़रीबन दो दिनपहले. टीम के वाइस कैप्टन ऑली पोप ने कहा था कि ये एक इंट्रेस्टिंग पिच है. लगतानहीं कि इस पर बहुत सारे रन बनेंगे. लेकिन अब मेहमानों ने रांची की पिच देखते हीरुदन शुरू कर दिया. पहले दिन लंच तक तो ये रुलाई जोर-जोर से फूट पड़ी. आख़िर क्याहै पूरी ख़बर, जानने के लिए देखिए वीडियो.