BCCI ने 24 मई को इंग्लैंड दौरे के लिए शुभमन गिल को टेस्ट टीम का नया कप्तान बनायागया है. वहीं जसप्रीत बुमराह की जगह विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को उप कप्तानी दीगई. फैन्स इस बात से नाराज है कि बुमराह को उप कप्तानी क्यों नहीं दी गई. जबकि वहबतौर कप्तान सफल भी रहे हैं. रोहित शर्मा के रिटायरमेंट के बाद से ही नए कैप्टन कोलेकर अटकलें चल रही थीं. गिल भारत के 37वें टेस्ट कप्तान बने हैं. ये उनके करियर कीनई शुरुआत है. देखें वीडियो.