मध्य प्रदेश के खिलाफ़ बंगाल के सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफ़ी मैच के दौरान मोहम्मद शमीचोटिल हुए. हालांकि फ़िजियो ने मैदान पर ही उनका इलाज किया. शमी ने वापसी कर अपनास्पेल खत्म किया. और बाद में X पर वर्क-आउट करते हुए अपनी तस्वीर भी शेयर की.स्पोर्टस्टार के मुताबिक, शमी मध्य प्रदेश की बैटिंग के 19वें ओवर के दौरान चोटिलहुए थे. शमी एक गेंद को रोकने के चक्कर में गिर पड़े. इससे उनकी कमर के निचलेहिस्से में झटका लगा. इसके बाद शमी परेशान दिखे, इसे देख बंगाल की मेडिकल टीम तुरंतभागकर मैदान पर पहुंची. देखें वीडियो.