भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच शुरू हो रही टेस्ट सीरीज़ से पहले ही ऑस्ट्रेलियाई टीम को बड़ा झटका लगा है. नौ फरवरी से शुरू हो रहे नागपुर टेस्ट की टीम से ऑस्ट्रेलियाई तेज़ गेंदबाज़ जोश हेज़लवुड बाहर हो गए हैं. उन्हें बाएं पैर की पिंडली में परेशानी की वजह से टीम से बाहर रखा गया है. पहले टेस्ट से बाहर होने के साथ-साथ अब उनके दिल्ली में होने वाले दूसरे टेस्ट में भी खेलने पर शंका है.