साल 2018 में जब विराट कोहली की टीम ऑस्ट्रेलिया सीरीज़ खेलने पहुंची. तो लगभग हरअखबार, हर क्रिकेट जानकार ने एक बात कही कि भारत के पास ऑस्ट्रेलिया में सीरीज़जीतने का ये सबसे बेहतरीन मौका है. लेकिन ऐसा ही एक मौका भारत को मिला था साल1978-79 में. जब कैरी पैकर दुनिया भर में क्रिकेट की बड़ी टीमों से खिलाड़ियों कोअलग करके अपना क्रिकेट शुरू कर रहे थे. देखिए वीडियो.