2015 में इंटरनेशनल क्रिकेट में पहला डे-नाइट टेस्ट मैच खेला गया. ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड की टीमों के बीच पहली बार टेस्ट क्रिकेट को ज़्यादा रोमांचक बनाने के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में पिंक गेंद का इस्तेमाल किया गया. इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 15 पिंक बॉल टेस्ट खेले गए हैं. लेकिन पांच साल पुराने इस क्रिकेट को भारत ने अपना बनाने में काफी वक्त ले लिया. साल 2019 में जाकर सौरव गांगुली ने बीसीसीआई की तरफ इस क्रिकेट के लिए हामी भरी और भारत ने कोलकाता में पहला पिंक बॉल टेस्ट खेला. देखिए वीडियो.