11 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले और 10 में भारत की जीत. ये आंकड़ें हैं मैन इन ब्लू केपिछले 11 टी20 मैचों के. टी20 विश्वकप से पहले भारतीय टीम के ये आंकड़ें भारतीयफैंस को खुश और सामने वाली टीमों को डरा रहे हैं. सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गएदूसरे टी20 इंटरनेशनल को भारत ने छह विकेट से जीत लिया. इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाने पहले बैटिंग करते हुए 194 रन बनाए. जवाब में हार्दिक पांड्या का कमाल का खेल कामआया और भारत ने मैच जीत लिया. देखिए वीडियो.