भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टी20 का 11वां ओवर. तेज गेंदबाज टी नटराजन के सामनेमैथ्यू वेड. ओवर की तीसरी गेंद पर वेड ने दो रन लिए और सीरीज़ में लगातार दूसरीफिफ्टी पूरी की. ओवर की चौथी गेंद नटराजन अंदर की ओर लाए. वेड ने लेग साइड पर खेलनेकी कोशिश की लेकिन चूके. गेंद पैड पर लगी. भारतीय टीम ने अपील की, लेकिन अंपायर नेनॉटआउट दिया. देखिए वीडियो.