भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टी20 कैनबरा में हुआ था. यहां ऑस्ट्रेलियाई पारी कासातवां ओवर. गेंदबाज- युजवेंद्र चहल. बल्लेबाज- डार्सी शॉर्ट. ओवर की तीसरी गेंद परडार्सी शॉर्ट ने बड़ा हिट लगाना चाहा. गेंद हवा में सीधी टंग गई. गेंद के नीचेविराट कोहली. सेफ फील्डर. लेकिन एक सीधा टंगा कैच विराट कोहली ने गिरा दिया. औरदूसरा सिडनी में. ऑस्ट्रेलियाई पारी का आठवां ओवर. गेंदबाज- वॉशिंगटन सुंदर.बल्लेबाज- मैथ्यू वेड. ओवर की आख़िरी गेंद ने वेड के बल्ले का टॉप एज लिया. कवर्सके पास एक हलुआ कैच उछला और एक बार फिर विराट कोहली ने कैच गिरा दिया. देखिएवीडियो.