भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कैनबरा में खेले गए तीसरे वनडे को 13 रनों से जीतलिया. पहले दोनों मैच हारने के बाद टीम इंडिया ने इस मैच में चार बदलाव किए. तेज़गेंदबाज़ी में टी. नटराजन और शार्दुल ठाकुर की एंट्री कराई. स्पिन में कुलदीप यादवको बुलाया गया. वहीं बल्लेबाज़ी में मयंक अग्रवाल की जगह शुभमन गिल को तीसरा वनडेखेलने का मौका दिया गया. देखिे वीडियो.