विराट कोहली कितने ही रिकॉर्ड बनाए, कितनी बड़ी पारियां खेलें. लेकिन ऑस्ट्रेलियन पेसर जोश हेज़लवुड के आगे वो हर बार फंस जाते हैं. 2020 के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अब तक भारत ने तीन वनडे मुकाबले खेले हैं और तीनों में विराट कोहली को वापसी का रास्ता जोश हेज़लवुड ने ही दिखाया है. पहले और दूसरे वनडे के बाद अब तीसरे मैच में भी विराट कोहली, जोश हेज़लवुड का शिकार बन गए हैं. कप्तान विराट कोहली 78 गेंदों पर 63 रन बनाकर खेल रहे थे कि तभी हेज़लवुड की एक गेंद पर उनके बल्ले का बाहरी किनारा लगा और विकेट के पीछे एलेक्स कैरी ने कोई भी गलती नहीं की. देखिए वीडियो.