इंडियन क्रिकेट टीम जीत गई. जी हां. इसे लगान वाली टोन में भी पढ़ सकते हैं- हम जीतगए.लगातार दो वनडे हारने के बाद आखिरकार टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को उनके घर मेंहरा ही दिया. सबसे पहले तो विराट कोहली ने इस सीरीज में पहली बार टॉस जीतकर पहलेबैटिंग का फैसला किया. शुरुआत बहुत अच्छी नहीं रही. टीम ने 152 तक अपने टॉप-5बल्लेबाज गंवा दिए. लेकिन इसके बाद हार्दिक पंड्या और रविंदर जडेजा ने कमाल करदिया. दोनों ने छठे विकेट के लिए 150 रन की पार्टनरशिप कर डाली. भारत ने 302 रनबनाए. जवाब में खेलने उतरी ऑस्ट्रेलिया. डेविड वॉर्नर थे नहीं. ऐसे में आरोन फिंचके साथ आए मार्नस लाबुशेन. देखिए वीडियो.