रन मशीन विराट कोहली. साल 2008 में भारत के लिए डेब्यू किया तो किसी को नहीं पता थाकि अगला दशक इस बल्लेबाज़ के नाम का होगा. हर नए मैच के साथ विराट कोहली एक नयारिकॉर्ड बनाते हैं. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कैनबरा में खेले जा रहे तीसरे वनडेमैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले बैटिंग चुनी. शिखर धवन जल्दी आउट हो गएतो विराट कोहली मैदान पर उतरे. और जब विराट मैदान पर उतरते हैं तो फिर कोई ना कोईरिकॉर्ड बनता या टूटता ज़रूर है. देखिए वीडियो.