राहुल द्रविड़. भारतीय क्रिकेट का बहुत बड़ा नाम. क्रिकेट से संन्यास के लगभगछह-सात साल बाद भी राहुल द्रविड़ भारतीय क्रिकेट के लिए अपनी सेवाएं दे रहे हैं.टीम में रहते हुए ऐसा एक नहीं कई बार हुआ जब उन्होंने कप्तानी से लेकर, ओपनिंग,विकेटकीपिंग और सबकुछ किया. इस वजह से ही उन्हें एक ‘टीममैन’ कहा गया. राहुलद्रविड़ के साथी मोहम्मद कैफ ने मौजूदा भारतीय टीम के एक खिलाड़ी की तुलना राहुलद्रविड़ से की है. कैफ को लगता है कि भारतीय टीम का ये खिलाड़ी बिल्कुल द्रविड़ कीतरह ही टीममैन है. देखिए वीडियो.