साल 2020 खत्म होने पर है. 2021 में भारत में टी20 क्रिकेट विश्वकप खेला जाएगा. उससे पहले टीम इंडिया टी20 क्रिकेट में शानदार फॉर्म में है. भारत ने लगातार नौ टी20 मुकाबले जीत लिए हैं. ऐसे में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर ब्रैड हॉग को लगता है कि भारतीय टीम टी20 में दुनिया की बेस्ट और बैलेंस्ड टीम है. हॉग का मानना है कि भारत के पास नंबर छह पर हार्दिक पांड्या और नंबर सात पर रविन्द्र जडेजा जैसे बल्लेबाज़ हैं. जिसकी वजह से वो एक मजबूत टीम बन जाती है. देखिए वीडियो.