रविन्द्र जडेजा की बैटिंग(44 रन) और युजवेन्द्र चहल(3 विकेट) की गेंदबाज़ से भारत ने पहला टी20 जीत लिया है. कैनबरा के मनुका ओवल में खेले गए मैच को भारत ने 11 रनों से अपने नाम कर सीरीज़ में 1-0 की बढ़त बना ली है. इस जीत में कनकशन सब्स्टीट्यूट नियम को लेकर खूब विवाद हुआ. भारत की पारी के दौरान रविन्द्र जडेजा को हेमस्ट्रिंग इंजरी और हेल्मेट पर गेंद लगी. जिसके बाद इनिंग ब्रेक में भारत ने कनकशन सब्सटीट्यूट के फील्डर बदल दिया. आईसीसी के नियमों के मुताबिक कनकशन सब्स्टीट्यूट फील्डर वो होगा जो उस प्लेयर जैसा ही होगा, और कनकशन सब्स्टीट्यूट बल्लेबाज़ी या गेंदबाज़ी भी कर सकता है. देखिए वीडियो.