उत्तर प्रदेश की सपा सरकार में मंत्री रहे गायत्री प्रजापति के अमेठी स्थित घर पर30 दिसंबर को प्रवर्तन निदेशालय (ED) का छापा पड़ा. आरोप है कि गायत्री प्रजापति कीलखनऊ, कानपुर, मुंबई, सीतापुर समेत छह से ज्यादा शहरों में संपत्तियां हैं. येबेनामी संपत्तियां करीबी रिश्तेदारों, निजी सहायकों और ड्राइवरों के नाम पर ली गईहैं. देखिए वीडियो.