कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav). मिडिल ओवर्स में जब भी इंडियन टीम को जरूरत होती है,कुलदीप यादव ब्रेकथ्रू दिलाते हैं. और ऐसा ही कुछ उन्होंने किया है, इंग्लैंड केखिलाफ (IND vs ENG) वर्ल्ड कप 2023 के (World cup) मुकाबले में. कुलदीप ने जॉस बटलरको आउट कर टीम इंडिया को महत्वपूर्ण सफलता दिलाई. लेकिन इस बार का विकेट बेहद खासरहा. वजह है कुलदीप की तरफ से डाली गई शानदार गेंद. जिसे फ़ैन्स ''बॉल ऑफ दटूर्नामेंट'' भी बता रहे हैं. देखें वीडियो.