भारतीय क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान को एक बार फिर धूल चटाई है. इस बार भारतीय टीम कोये जीत हांगकांग सिक्सेस 2025 में मिली है. पूल सी के मुकाबले में भारत नेपाकिस्तान को डकवर्थ लुइस नियम के तहत 2 रनों से हराया. बारिश से प्रभावित मैच मेंभारत ने पहले बैटिंग करते हुए 6 ओवर में 86 रन बनाए थे. वहीं, टारगेट को चेज करतेहुए पाकिस्तानी टीम ने 3 ओवर में 1 विकेट पर 41 रन बना लिए थे, जब बारिश ने दस्तकदे दी. अंपायर्स ने काफी देर तक इंतजार किया कि बारिश रुक जाए. लेकिन, बारिश नहींरुकी तो अंपायर्स ने डीएलएस मेथड के तहत भारतीय टीम को विजेता घोषित कर दिया.पाकिस्तान टीम के पास चेज के दौरान डीएलएस पार स्कोर बनाने का पूरा मौका था. लेकिन,उन्होंने ऐसा नहीं किया और नतीजा ये हुआ कि उन्हें हार का सामना करना पड़ा. पूरीखबर जानने के लिए देखें वीडियो.