भारतीय फैंस लगातार भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर के बारे में बात कररहे हैं. बांग्लादेश के खिलाफ एक वनडे मैच के दौरान उन्होंने अपने बल्ले से स्टंप्सको मारकर बिखेर दिया और फिर अंपायर से भी कुछ कह दिया. साथ ही उन्होंने भीड़ की ओरइशारा किया. ये देखकर क्रिकेट देखने वाले फैंस नाराज हो गए. ऐसे में ट्विटर परभारतीय प्रशंसक हरमन पर प्रतिबंध लगाने की मांग कर रहे हैं।