विराट कोहली और नवीन उल हक़. बुधवार, 11 अक्टूबर को इन दो प्लेयर्स ने खूब चर्चाबटोरी. भारत-अफ़ग़ानिस्तान के बीच दिल्ली में हुए मैच के दौरान दोनों प्लेयर्स गलेमिले. और इसके साथ ही बीती मई से चली आ रही एक दुश्मनी खत्म हो गई. IPL2023 के एकमैच के दौरान दोनों प्लेयर्स भिड़े थे. और तभी से इनकी दुश्मनी के चर्चे थे. लखनऊसे शुरू हुई ये तथाकथित दुश्मनी दिल्ली में आकर खत्म हुई. देखें वीडियो.