गौतम गंभीर. जब भी 2011 के वर्ल्ड कप फ़ाइनल की बात होती है, फ़ैन्स गंभीर औरकप्तान महेंद्र सिंह धोनी को आमने-सामने पाते हैं. गंभीर कई मौकों पर बोल चुके हैंकि एक छक्के ने भारत को वर्ल्ड कप नहीं जिताया. और उनके इस बयान को देख, फ़ैन्स मानलेते हैं कि गंभीर धोनी को पसंद नहीं करते. और इसलिए, जब गंभीर धोनी के बारे मेंकुछ भी पॉज़िटिव बोलते हैं, तो जनता इसे हाथों-हाथ लेती है. देखें वीडियो.