गौमूत्र पार्टी वाले हिंदू महासभा के अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि ने कोरोना की वैक्सीनको लेकर अब बड़ा दावा कर दिया है. स्वामी चक्रपाणि का दावा है कि कोरोना वैक्सीनमें गाय का खून मिला है, इसलिए इसे देश में इस्तेमाल करने की इजाजत नहीं मिलनीचाहिए. याद रहे कि वैक्सीन का विरोध मुस्लिम संगठनों ने भी सुअर की चर्बी और खूनमिले होने की वजह से किया था. स्वामी चक्रपाणि ने अपने दावे को लेकर राष्ट्रपतिरामनाथ कोविंद को एक ज्ञापन भी भेजा है. ज्ञापन क्या, दो पेज की चिट्ठी है जिसमेंतफ्सील से बताया गया है कि कोरोना वैक्सीन से कैसे हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंच सकतीहै. देखिए वीडियो.