भारतीय गेंदबाज हर्षित राणा (Harshit Rana) को काफी समय से ट्रोल किया जा रहा है.टीम में उनकी जगह को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं. क्रिस श्रीकांत जैसे कुछ पूर्वक्रिकेटर्स को लगता है कि राणा को टीम में जगह इसलिए मिली है क्योंकि वह हेड कोचगौतम गंभीर के करीबी हैं. अब गंभीर के साथी रहे मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) ने भीराणा की प्रतिभा पर सवाल उठा दिए हैं. उन्हें नहीं लगता है कि राणा मोहम्मद सिराजया फिर जसप्रीत बुमराह जैसे हैं. मोहम्मद कैफ ने पिछले काफी समय से हर्षित को फॉलोकिया है. वह यह समझ नहीं पा रहे हैं कि हर्षित की ताकत क्या है. कैफ ने क्या कहाजानने के लिए देखें वीडियो.