पाकिस्तानी कप्तान बाबर आज़म की लीक चैट्स ने खूब बवाल मचाया हुआ है. पाकिस्तान केनेशनल न्यूज़ चैनल ने उनकी चैट्स पब्लिक कीं. और इसके बाद से फ़ैन्स के साथ पूर्वक्रिकेटर्स भी नाखुश हैं. सोमवार, 30 अक्टूबर को ARY नाम के पाकिस्तानी चैनल नेबाबर और PCB के COO सलमान नसीर के बीच की चैट का स्क्रीनशॉट पब्लिक किया. इस चैटमें सलमान ने बाबर से PCB चीफ़ ज़का अशरफ़ को कॉल करने से जुड़ा सवाल किया था.जिसके जवाब में बाबर बोले थे कि उन्होंने ज़का को कोई कॉल नहीं किया. देखेंवीडियो.