गौहर के खिलाफ़ BMC के कर्मचारियों ने FIR दर्ज कराई है. गौहर पर कोविड नियमों केउल्लंघन करने का आरोप लगा है. BMC ने गौहर खान के खिलाफ़ ये रिपोर्ट ओशिवारा थानेमें रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस के मुताबिक़ गौहर खान के कोविड पॉजिटिव निकलने केबाद उन्हें खुद को आइसोलेट करने को कहा गया था, मगर उन्होंने ऐसा नहीं किया. देखिएवीडियो.