सलमान खान की फिल्म रेस 3. ईद पर लेकर आए हैं.हर बार की तरह. करोड़ों की कमाई की उम्मीद के साथ. फिल्म में डेजी शाह और जैकलिन फर्नांडीस भी हैं. फिल्म को रेमो डिसूजा ने डायरेक्ट किया है. ईद पर छुट्टी होती हैं लिहाजा सलमान को खूब कमाने की उम्मीद है. फिल्म देखने का मूड है तो उससे पहले ये वीडियो एक बार देख लो. दी लल्लनटॉप रिव्यू है. बाद में मत कहना नहीं बताया था.