'दी लल्लनटॉप' की टीम लगातार किसान आंदोलन पर नज़र बनाये हुए है. हमारी कोशिश है कि पल-पल की अपडेट आप तक पहुंचाते रहें और वो भी बिना किसी लाग-लपेट के. हमारी टीम ने किसानों की ट्रॉली में थोड़ी तांक झांक की. जहां पता चला कि उनकी ट्रॉली जहां पहले कुछ सामान को एक जगह से दूसरे जगह पहुंचाने का काम करती थी, अब वो उनका एक घर बन गई है. जहां मूलभूत से जुड़ी सभी सुविधाएं मौजूद हैं. आप भी देखिए कि हमें किसानों की ट्रॉली में क्या-क्या मिला.