भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव को ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर अब तक प्लेइंग इलेवन में मौकानहीं मिला है. भारत सीरीज गंवा चुकी है. अब सीरीज के आखिरी मैच में उन्हें मौकादेने की मांग उठने लगी है. कई पूर्व खिलाड़ियों ने उनकी पैरवी की है. चाहे अश्विनहों, वरुण एरॉन हो या फिर आकाश चोपड़ा, सभी ने कुलदीप को टीम में शामिल करने कीवकालत की है. पर्थ वनडे में कुलदीप यादव को नहीं खिलाया गया था. ऑस्ट्रेलिया नेपहले वनडे के बाद बदलाव करते हुए दूसरे मैच में एडम जंपा को प्लेइंग इलेवन में रखाथा. इसका फायदा उन्हें हुआ. जंपा ने 4 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया की जीत में अहमभूमिका निभाई और प्लेयर ऑफ द मैच रहे. पूर्व दिग्गज क्रिकेटरों ने कुलदीप को लेकरक्या कहा, जानने के लिए देखें वीडियो.