मोहम्मद सिराज के साथ एडिलेड में ग़लत हो गया. ऑस्ट्रेलियन बल्लेबाज ट्रेविस हेड काविकेट सेलिब्रेट करते DSP साब को बल्लेबाज ने सुना दिया. बदले में उसे निकल जाने काअग्रेसिव इशारा किया. और फिर दिन का खेल खत्म हुआ तो जनाब हेड बवाल और बढ़ा गए. हेडने सारी गलती सिराज की बता दी. वह जाने किस बात पर गुस्सा हो गए. DSP साब ने पंजाबपुलिस में DSP बनने से इनकार करने वाले हरभजन सिंह से बात करते हुए अपना पक्ष रखा.स्टार स्पोर्ट्स पर हुई इस चर्चा में सिराज बोले कि मुझे तो बोलिंग करने में बहुतमजा आ रहा था. बहुत अच्छा बैटल चल रहा था क्योंकि वो बहुत ही अच्छी बैटिंग किया.देखें वीडियो.