ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) की शानदार बैटिंग की बदौलत टीम इंडिया (IND vs ENG) नेरांची टेस्ट में वापसी की है. जुरेल के 90 रन्स के बदौलत टीम इंडिया ने इंग्लैंड केखिलाफ अपनी पारी में 307 रन बनाए. इंडियन विकेटकीपर बैटर ने कुलदीप यादव (KuldeepYadav) और बाकी टेलेंडर्स के साथ मिलकर टीम इंडिया के स्कोर को 300 के पार पहुंचादिया. उनकी इस शानदार बैटिंग की फैन्स खूब तारीफ कर रहे हैं. ध्रुव के लिएक्या-क्या कहा जा रहा है, जानने के लिए देखें वीडियो-