धोनी ने ये भी बताया कि अगर उन्हें पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर इंजमाम-उल-हक के साथ दौड़ना होता, तो वो क्या करते. दरअसल धोनी विकेट के बीच अपनी रनिंग के लिए भी फेमस थे जबकि इंजी भाई के लिए ठीक उल्टा था. धोनी ने एक इवेंट में कहा कि हर किसी को एक टीम प्लेयर होना चाहिए. और अपने टीममेट्स की ताकत और कमजोरियों को समझना चाहिए. इस इवेंट में बातचीत करते हुए धोनी ने कहा कि वो इंजमाम-उल-हक के साथ दौड़ते तो धीमे हो जाते. देखिए वीडियो.