भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट सिडनी में खेला जाएगा. क्रिकेट ऑस्ट्रेलियाके इंटरिम चीफ एग्जिक्यूटिव निक हॉकली और न्यू साउथ वेल्स हेल्थ ऑफिशियल्स को यकीनहै कि SCG टेस्ट अपने तय वक्त पर हो पाएगा. उनका मानना है कि यहां से टेस्ट के बादटीमें, ऑफिशल्स और ब्रॉडकास्टर आखिरी टेस्ट के लिए क्वींसलैंड जा पाएंगे. देखिएवीडियो.