इंडियन क्रिकेट टीम ने शनिवार 20 अगस्त को हरारे में दूसरे वनडे में जिम्बाब्वे को5 विकेट से हराया. इसके साथ ऑलराउंडर दीपक हूडा के नाम एक अजीब सा रिकॉर्ड जुड़ गयाहै. दीपक ने जब से इंडिया के लिए डेब्यू किया है, और जिस जिस मैच में वो खेले उसेइंडिया ने जीता है. फिर चाहे वो T20 हो या वनडे. हूडा इंडियन टीम के साथ लगातार 16मैच जीत चुके हैं. डेब्यू के बाद ये किसी भी खिलाड़ी के लिए सबसे लंबी 'नाबाद'स्ट्रीक है. हूडा ने इस साल फरवरी में अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मैच खेला. इसके बादहूडा के टीम में होते हुए भारत ने सात वनडे और नौ T20 मैच जीते हैं. देखिए वीडियो.