30 नवंबर 2022. भारत-न्यूज़ीलैंड वनडे सीरीज़ खत्म हो गई है. भारत ने सीरीज़ को 1-0से गंवा दिया है. इस तारीख को याद रखिएगा क्योंकि अब से ठीक एक साल बाद 2023 में इसवक्त पर हमें वनडे क्रिकेट का नया चैम्पियन मिल चुका होगा. और आज के वक्त को ज़हनमें रखते हुए हम आपको ये भी बताने वाले हैं कि वो चैम्पियन भारत नहीं होगा. ये बातसुनकर इंडियन क्रिकेट फैन्स बुरा मान सकते हैं. लेकिन अब वक्त आ गया है कि हमेंबुरा मानना ही होगा. क्योंकि भले ही हम विश्वकप 2023 अपने घर में खेलने वाले हों.लेकिन जो हाल हमारा है, इतिहास गवाह है, इस हाल में विश्वकप नहीं जीते जाते. देखिएवीडियो.