UPSC . यानी सिविल सर्विसेज की परीक्षा लेने वाली संस्था. जिन्हें अधिकारी बननाहोता है वो इसकी हर एक हलचल से प्रभावित होते हैं. IAS का इंटरव्यू कुछ नहीं होता.संघ लोक सेवा आयोग यानी UPSC सिविल सर्विसेस के लिए भर्तियां निकालता है. उसमेंIAS, IPS, IFS, IRS, IRTS, IAAS समेत कई सर्विसेस के पद होते हैं. इसके तीन चरणहोते हैं. तीसरा चरण होता है ‘पर्सनैलिटी टेस्ट’ या इंटरव्यू. अब ऐसा है नहीं किइसमें अतरंगी से सवाल पूछे जाते हैं.