कलर्स टीवी पर नया शो शुरू हो रहा है. ‘नमक इस्क का’. 7 दिसंबर रात 9 बजे से. कुछ दिन पहले इसका प्रोमो भी रिलीज़ हुआ था. दिखाई गई एक डांसर की कहानी. नाम है चमचम. समाज में कोई उसे अपनाने को तैयार नहीं क्यूंकि, “नाचने वालियों से बस मनोरंजन किया जाता है. उन्हे घर की बहू नहीं बनाया जाता”. इस लाइन का क्रेडिट शो के प्रोमो को जाता है, हमे नहीं. कास्ट की बात करते हैं. छमछम का किरदार निभाया है श्रुति शर्मा ने. देखिए वीडियो.