युजवेंद्र चहल ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच के दौरान 2025 इंडियन प्रीमियरलीग सीजन की पहली हैट्रिक ली. उन्होंने 19वें ओवर में चार विकेट चटकाए, जिसमें एमएसधोनी, दीपक हुड्डा, अंशुल कंबोज और नूर अहमद को आउट करना शामिल था. यह 2023 के बादसे आईपीएल में पहली हैट्रिक थी और चहल की लीग में दूसरी हैट्रिक थी. धोनी ने ओवर कीशुरुआत छक्के से की लेकिन अगली गेंद पर आउट हो गए. दीपक हुड्डा 2 रन पर कैच आउट होगए, अंशुल कंबोज 0 रन पर बोल्ड हो गए और नूर अहमद बिना रन बनाए डीप में कैच आउट होगए. क्या हुआ मैच में, जानने के लिए देखें पूरा वीडियो.