केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडविया बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरानकोलकाता स्थित भारतीय पेशेवर फुटबॉल क्लब मोहन बागान के नाम का गलत उच्चारण करने केकारण ट्रोलिंग का शिकार हो गए. इस घटना के वीडियो वायरल हो गया. वीडियो में मनसुखमांडविया मोहन बागान का सही उच्चारण करने में संघर्ष करते नजर आ रहे हैं और अंत मेंउन्होंने एक ऐसा शब्द बोल दिया जो हिंदी में बैंगन को कहते हैं, यानी “बैगन”.