भारत ने पिछले रविवार को एशिया कप सुपर 4 मैच के दौरान पाकिस्तानी क्रिकेटरों हारिसरऊफ और साहिबज़ादा फरहान के भड़काऊ हाव-भाव के लिए आईसीसी में आधिकारिक शिकायत दर्जकराई है. विश्वसनीय जानकारी के अनुसार, बीसीसीआई ने दोनों के खिलाफ शिकायत दर्जकराई और आईसीसी को ईमेल प्राप्त हो गया है. अगर साहिबज़ादा और रऊफ इन आरोपों सेलिखित रूप से इनकार करते हैं, तो आईसीसी की सुनवाई होने की उम्मीद है. उन्हेंसुनवाई के लिए आईसीसी एलीट पैनल रेफरी रिची रिचर्डसन के सामने पेश होना पड़ सकताहै. क्या है पूरी कहानी, जानने के लिए देखें वीडियो.